Surprise Me!

Hardeep Singh Dang का बड़ा बयान |'जो गौमाता पाले वाही चुनाव लड़े' |वरना उसका फॉर्म रिजेक्ट हो |BJP

2023-03-16 1 Dailymotion

Hardeep Singh Dang का बड़ा बयान |'जो गौमाता पाले वाही चुनाव लड़े' |, वरना उसका फॉर्म रिजेक्ट हो |BJP<br /><br />मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री हरदीपसिंह डंग का एक अजीबो-गरीब सामने आया है। सूबे के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले जावरा में आयोजित एक सभा को संबोधिक करते हुए मंत्री हरदीपसिंह डंग ने गाय माता को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मेरे जैसे नेता चाहे सरपंच हो, जनपद हो या पार्षद हो, जिला हो या विधायक, सांसद या कोई मंत्री हो, जो गौ माता पालता हो उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहए, वरना उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाना चाहिए। मंत्रीजी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जिन कर्मचारियों की 25,000 से ज़्यादा तनख्वाह है, उनसे 500 रुपए प्रतिमाह गाय के लिए लिए जाएं फिलहाल, मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा दिए गए बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है जो अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है

Buy Now on CodeCanyon